News
  • क्या आप न्यायाधीश बनना चाहते हैं ? क्या आप एडीपीओ बनना चाहते हैं ? क्या आप एडवोकेट बनना चाहते हैं? क्या आप दैनिक जीवन में कानून का ज्ञान आवश्यक समझते हैं....... तो आइए नीमच जिले के एकमात्र विधि महाविद्यालय में अध्ययन हेतु.... आपका स्वागत है.....
  • एलएल.बी.तीन वर्षीय (6 सेमेस्टर) कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी । प्रवेश हेतु सम्पर्क करें-07423 220274


Affilated with Vikram University, Ujjain (M.P)

Welcome to GMC

Welcome Gyan Mandir Law College

ज्ञानमन्दिर महाविद्यालय नीमच का शुभारंभ 5 सितम्बर 1965 को शहर के प्रथम विधि स्नातक श्री जोहरीलालजी मित्तल द्वारा किया गया था । इस महाविद्यालय की स्थापना में संविधान सभा के सदस्य एवं मध्यभारत के पूर्व विधि मंत्री श्री सीतारामजी जाजू का आशीर्वाद व सहयोग सर्वोपरी रहा । आपके अतिरिक्त नीमच के पूर्व विधायक श्री रघुनंदन प्रसाद वर्मा, श्री बद्रीलाल ऐरन , श्री भंवरलाल छाजेड़ , श्री प्रेमसुख गर्ग, कृषि उपज मंडी समिति नीमच, श्री रामजीलाल गोयल, पं. शिवनारायण गौड़, श्री रमेश गर्ग , श्री शिवचंद्र बसेर, श्री भोपराज कोठारी, श्री फतेहलाल गर्ग ने इस महाविद्यालय की स्थापना में अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।

यह महाविद्यालय नीमच जिले का एक मात्र विधि शिक्षा का उत्कृष्ट संस्थान हैं |

इस महाविद्यालय में एल-एलबी. त्रि वर्षीय पाठ्यक्रम का अध्यापन किया जाता है। इस महाविद्यालय में श्री बसंतीलाल बाबेल जैसे समर्पित शिक्षक जो इसी महाविद्यालय के छात्र व बाद में राजस्थान न्यायिक सेवा में न्यायधीश रहे |इस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री उदयलाल जारोली विक्रम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डीन रहे |महाविद्यालय मे सहायक प्राध्यापक रहे श्री कपिल मेहता वर्तमान मे जिला न्यालय छतरपुर में प्रधान न्यायाधीश है|