
Welcome Gyan Mandir Law College
ज्ञानमन्दिर महाविद्यालय नीमच का शुभारंभ 5 सितम्बर 1965 को शहर के प्रथम विधि स्नातक श्री जोहरीलालजी मित्तल द्वारा किया गया था । इस महाविद्यालय की स्थापना में संविधान सभा के सदस्य एवं मध्यभारत के पूर्व विधि मंत्री श्री सीतारामजी जाजू का आशीर्वाद व सहयोग सर्वोपरी रहा । आपके अतिरिक्त नीमच के पूर्व विधायक श्री रघुनंदन प्रसाद वर्मा, श्री बद्रीलाल ऐरन , श्री भंवरलाल छाजेड़ , श्री प्रेमसुख गर्ग, कृषि उपज मंडी समिति नीमच, श्री रामजीलाल गोयल, पं. शिवनारायण गौड़, श्री रमेश गर्ग , श्री शिवचंद्र बसेर, श्री भोपराज कोठारी, श्री फतेहलाल गर्ग ने इस महाविद्यालय की स्थापना में अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।
यह महाविद्यालय नीमच जिले का एक मात्र विधि शिक्षा का उत्कृष्ट संस्थान हैं |
इस महाविद्यालय में एल-एलबी. त्रि वर्षीय पाठ्यक्रम का अध्यापन किया जाता है। इस महाविद्यालय में श्री बसंतीलाल बाबेल जैसे समर्पित शिक्षक जो इसी महाविद्यालय के छात्र व बाद में राजस्थान न्यायिक सेवा में न्यायधीश रहे |इस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री उदयलाल जारोली विक्रम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डीन रहे |महाविद्यालय मे सहायक प्राध्यापक रहे श्री कपिल मेहता वर्तमान मे जिला न्यालय छतरपुर में प्रधान न्यायाधीश है|